हमर अस्पताल कवर्धा में रक्षाबंधन के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

0

कवर्धा, 11 अगस्त 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार तुरे के निर्देशानुसार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (हमर अस्पताल) कवर्धा में रक्षाबंधन का पर्व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्षा ने अस्पताल में उपस्थित बहनों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि गर्भवती माताओं और अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हमर अस्पताल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख को गर्भवती माताओं की जांच महिला चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जाती है। इसमें गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, आवश्यक उपचार और जरूरत अनुसार लैब जांच की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
हमर अस्पताल में उपलब्ध सभी सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं। यहां किसी भी प्रकार का पर्ची या जांच शुल्क नहीं लिया जाता। अस्पताल में प्रतिदिन दो पाली—सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक—निःशुल्क सामान्य रोगों का उपचार किया जाता है। दोनों पाली में मिलाकर रोजाना 120 से अधिक मरीज इलाज का लाभ उठाते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार तुरे ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जैसे कार्यक्रम गर्भवती माताओं में उत्साह जगाते हैं और शासकीय अस्पतालों के प्रति आमजन में विश्वास बढ़ाते हैं। इससे अधिक से अधिक लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा पाते हैं और जरूरतमंदों को निःशुल्क उपचार मिलता रहता है।
इस अवसर पर अस्पताल में वेलनेस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित हितग्राहियों ने भाग लेकर लाभ और आनंद उठाया। कार्यक्रम में डॉ. वर्षा, डॉ. राजीव ठाकुर, डॉ. हिमांशु सेन, लेखापाल दुर्गेश गुप्ता सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी शामिल रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *