श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 12 अगस्त से 18 अगस्त मारूति मंगलम भवन,गुढ़ियारी रायपुर में ।

रायपुर- मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी रायपुर में दिनांक 12 अगस्त से 18 अगस्त को कथा व्यास : डां.संजय कृष्ण सलिल जी के द्वारा अमृतमयी कथा का वाचन किया जाएगा। श्रीमद्भागवत कथा जीवन के उद्देश्य का दर्शन है,मनुष्य को सांसारिक बंधन से मुक्त होने का मार्ग दिखाती है। कथा का समय-शाम 4 बजे से 7 बजे तक, स्थान मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी । 12 अगस्त को प्रात:9 बजे शोभा यात्रा हनुमान मंदिर से मारूति मंगलम भवन निकलेगी। कथा के मुख्य आयोजक: हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी ।मुख्य यजमान: राधिका राजेश जैन ।