साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान, विधायक इंद्र साव ने शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

0

मोहम्मद इक़बाल हनफी की रिपोर्टर

भाटापारा:– साहू समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और सेवानिवृत्त वरिष्ठजनों के सम्मान में आयोजित एक गरिमामयी कार्यक्रम का आज समरसता भवन, मोपका में आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक **इंद्र साव** उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र साव ने कहा कि **”शिक्षा ही किसी भी समाज की प्रगति की पहली सीढ़ी है। जिस समाज में शिक्षित लोग अधिक होंगे, वह समाज निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।”** उन्होंने साहू समाज के बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।  

इस अवसर पर **पन्नालाल साहू** (तहसील साहू संघ अध्यक्ष), **कोमल साहू** (मोपका परीक्षेत्र अध्यक्ष), **राजेश साहू** (नगर अध्यक्ष), **सहदेव साहू** (मोपर परीक्षेत्र अध्यक्ष) और **दयालूराम साहू** (तरेंगा परीक्षेत्र अध्यक्ष) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  

 

विधायक साव ने कहा कि **”संस्कारित समाज की कल्पना शिक्षा के बिना संभव नहीं है। हमें न केवल स्वयं शिक्षित होना चाहिए, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करना चाहिए।”** उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुँचाने पर जोर देते हुए कहा कि **”जब समाज का हर व्यक्ति शिक्षित होगा, तभी हम एक प्रगतिशील समाज का निर्माण कर सकते हैं।”**  

इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं और सेवानिवृत्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। विधायक ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उनसे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। साथ ही, सेवानिवृत्त लोगों से समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने की अपील की।  

इस कार्यक्रम में **सोमेंद्र साहू, रोहित साहू, केशव साहू, मनोज साहू, लकेश्वर साहू, नोहर साहू, पुनीत साहू, कौशलेंद्र साहू, जीत नारायण साव, सत्यजीत शेंडे, कौशल साहू, कोमेंद्र साहू, लखन साहू, गुनाराम साहू, पुसऊ साहू, सुन्दर साहू, मनीराम साहू, सुनहर साहू, सुखदेव साहू, शोभित साहू, मोहित साहू** सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग और छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे।  

इस तरह के आयोजन से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवाओं को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed