विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता शिविर का आयोजन नेवधा में हुआ

0

बलौदाबाजार जिला के सिमगा ब्लॉक में जिला विविध सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार द्वारा आयोजन विविध जागरूकता शिविर की जिला विविध अधिकारी अजय वर्मा के द्वारा जगरूकता करते हुए शिविर के दौरान सभी को सम्बोधित किये ग्राम पंचयात नेवधा मे जिसमें निम्नलिखित नालसा की योजनायों के बारे में जानकारी दी गई विधिक सेवा के पात्र रास्ट्रिय लोक अदालत,साथी अभियान, बाल अपराध, बाल श्रम,बाल विवाह, जागृति अभियान,ड्रग डान,साथी अभियान,आशा अभियान,मध्यस्थता,संवाद,पोक्सो एक्ट,साइबर और विवाद समाधान इस अवसर में 41 लोगो ने लाभ उठाया। ऐसे आयोजनो से आम जनता में जागरूकता बढ़ती है और आपने अधिकारो के प्रति सजग होते है जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से धनेश्वरी वर्मा, मितानिन, उपसरपंच, पंच, एवं गॉव के वशिष्ठ ग्रामीण जन उपस्थित था।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *