गौ-माताओं की दुर्घटनाओं पर कलेक्टर का आश्वासन, शीघ्र कार्रवाई का वादा

0

गौ-माताओं की दुर्घटनाओं पर कलेक्टर का आश्वासन, शीघ्र कार्रवाई का वादा
पिथौरा – जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेसहारा गौ-माताओं की दुर्घटनाओं और गौठानों की बदहाल स्थिति को लेकर भारतीय गौ क्रांति मंच के जिला अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल द्वारा जिलाधीश विनय कुमार लंगेह को सौंपे गए पत्र के जवाब में कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कलेक्टर लंगेह ने इस गंभीर मुद्दे पर हर संभव मदद का वादा करते हुए कहा कि प्रशासन गौ-रक्षा और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देगा।
सौरभ अग्रवाल ने अपने पत्र में प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई, गौठानों के जीर्णोद्धार के लिए CSR/DMF फंड का उपयोग, और जिला पशु चिकित्सालय में घायल गायों के लिए विशेष वार्ड की मांग की थी। इसके जवाब में कलेक्टर विनय कुमार ने आश्वस्त किया कि सड़कों पर गायों के विचरण को रोकने, गौठानों के पुनर्निर्माण, और पशु चिकित्सालय में विशेष व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कलेक्टर ने कहा, “गौ-माताओं की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। हम CSR और DMF फंड के उपयोग सहित सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
भारतीय गौ क्रांति मंच ने कलेक्टर के इस आश्वासन का स्वागत किया है, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिले की जनता अब प्रशासन के कदमों पर नजर रखे हुए है। इस दौरान ईवन साहू जिला सयोंजक गौ सेवा संकित जैन जिला सयोंजक गौ रक्षा गौसेवक राजा अग्रवाल,सुमन सेन्द्रेरे,दानू सिन्हा,आकाश झरिया,रितेश गोलछा, अंशु सिन्हा,श्रेयांश श्रीवास्तव,सूरज यादव,अनिल सेन मौजूद रहे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *