श्रावण मास के पहले सोमवार शिवालयों उमड़े भक्त, कांवडि़यों ने किया जलाभिषेक ।

श्रावण मास के पहले सोमवार शिवालयों उमड़े भक्त, कांवडि़यों ने किया जलाभिषेक । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-सावन के पहले सोमवार को राजधानी रायपुर के शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रृद्धालु और कांवड़िये मंदिरो में पहुंचते रहे और दिनभर शिवलिंग का जलाभिषेक चलता रहा. शिवभक्तों ने जल, फूल, भांग, धूप से भोलेनाथ का श्रृंगार किया ।मंदिरों में शिवभजनों और भोलेनाथ के जयकारे से गूंजते रहे। मंदिरों में श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ रही, भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन के पुलिस बलों की व्यवस्था रही. ।
