चौरसिया दिवस (नागपंचमी – 29 जुलाई 2025) का भव्य आयोजन

“चौरसिया दिवस (नागपंचमी – 29 जुलाई 2025) का भव्य आयोजन”
स्थान: वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर
समय: प्रातः 9:30 बजे से
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी, एक पंजीकृत सामाजिक संस्था, द्वारा प्रतिवर्ष नागपंचमी के शुभ अवसर पर चौरसिया दिवस उत्सवपूर्वक मनाया जाता है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष भी दिनांक 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस, रायपुर में भव्य आयोजन किया जा रहा है।
समिति की महिला अध्यक्ष श्रीमती गीता शेखर चौरसिया महासचिव श्रीमती रश्मि सुशील चौरसिया ने जानकारी दी कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:30 बजे भगवान शिव शंकर के रुद्राभिषेक से की जाएगी। इसके उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
डॉ. लता सुदीप चौरसिया ने बताया कि इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों की गत वर्ष की अंकसूची दिनांक 25 जुलाई 2025 तक समिति के व्हाट्सएप नंबर पर प्रेषित करें।
अध्यक्ष श्री संदीप चौरसिया ने समाज के चौरसिया, thawait तंबोली, पंसारी, बरई, महोबिया, जयसवाल आदि उपनामों से संबोधित समस्त परिवारों से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर समाज की एकता और संगठन शक्ति का परिचय दें।
समिति के संरक्षक श्री राजेश चौरसिया ने कहा कि यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में एकता की मिसाल बनेगा। समाज के सभी परिवारों को एक मंच पर संगठित करने का यह सुनहरा अवसर है।
दिनांक 13 जुलाई 2025 को आयोजित प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में संरक्षक श्री ललित चौरसिया, संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर श्री बी.के. चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर चौरसिया उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चौरसिया, महासचिव श्री लक्ष्मण चौरसिया, कोषाध्यक्ष श्री रोहित चौरसिया, महामंत्री श्री सुशील चौरसिया, श्री गजेंद्र चौरसिया एवं श्री योगेश चौरसिया सहित महिला समिति की सदस्यों ने आयोजन हेतु सर्वसम्मति प्रदान की।