स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मोहभट्टा में पौधारोपण

0

सिमगा:- विकासखंड सिमगा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मोहभट्टा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवीन प्राथमिक विद्यालय के शाला परिसर सौंदर्यीकरण स्वच्छ वातावरण मानवीय अनुकूल पर्यावरण एवं अन्य पाठशालाओं को पौधारोपण प्रेरित करने उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें कोनो कारपस के व्यापक स्तर पर पौधा लगाया गया ग्राम पंचायत द्वारा संचालित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जिला पंचायत बलौदाबाजार प्राचार्य सुंदरलाल बंजारे, सरपंच महेंद्र वर्मा, उपसरपंच सूर्या टंडन,शिक्षक एस के बघेल, कामदेव सेन, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र सरसिहा,नोहरसिंह नेताम,जयशंकर तिवारी, दीपक रजक,सोनकर काजल,पूर्णिमा, ममता ध्रुव, रितु वर्मा, एस के साहू, लूकेश वैष्णव,लक्ष्मण कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी ओंकार साहू,संतोष ध्रुव,भीखम वर्मा,नारद वर्मा,भागवत बंजारे,धनऊ वर्मा,सनत महिलांग, संतोष सेन,दिनेश वर्मा, लोकनाथ साहू, दिलीप वर्मा,(पत्रकार) एवं समस्त छात्र छात्राएं शामिल हुए।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *