भाजपा मंडल बसना द्वारा दुरुगपाली में लवंग दास वैष्णव महाराज को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज प्रदेश एवं जिला भाजपा नेतृत्व के दिशा निर्देश पर भाजपा मण्डल बसना द्वारा दुरुगपाली मे लवंग दास वैष्णव महाराज जी क़ो पदाधिकारियों ने शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।तत्पश्चात बसना मे बाबा कुटी पहुँच कर गुरूजी उसत महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किये और शाल, श्रीफल से सम्मान किया। तत्पश्चात पदाधिकारियों ने आदर्श नगर बसना महंत श्री सपन दास जी क़ो शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिए। वहीँ श्री वृन्दावन सतपथी सेवानिवृत शिक्षक क़ो शाल एवं श्रीफल देकर आशीर्वाद लिया।
भाजपा मण्डल बसना के पदाधिकारियों ने ग्राम मोहका जाकर राधा कृष्णा मंदिर जाकर गुरुदेव त्रिदंडी महाराज क़ो शाल श्रीफ़ल भेंट कर आशीर्वाद लिया।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधानसभा संयोजक एन. के. अग्रवाल जी, एन. एल. भोई सर, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र यादव जी, महामंत्री दीपक शर्मा जी, श्रीमती उर्मिला सरोज पटेल जी, जनपद सदस्य जन्म जय साव जी, महेंद्र सिंह अरोरा पार्षद जी, बद्री प्रसाद पटेल जी बूथ अध्यक्ष मधुमंगल प्रधान जी, मिडिया प्रभारी सुखदेव दास वैष्णव उपस्थित रहे।