आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रांगण में वृक्षारोपण उत्सव मनाया ।

छुरिया – अंतर्राष्ट्रीय सेवा सहकारी दिवस के अवसर पर ”’ऑक्सीजन की ओर एक कदम “सड़क चिरचारी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रांगण में वृक्षारोपण उत्सव मनाया गया जिसमें सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्रीमान धन्ना यादव जी, सरपंच ग्राम पंचायत चिरचारी श्री गुरुचरण कतलाम जी ,भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद कुमार शुक्ला जी, हाई स्कूल तेलीबांधा अध्यक्ष श्री विठोबा चौहान भाजपा कार्यकर्ता श्री देवानंद सहारे, राधे लाल निषाद देवा सेंद्राम ,धनीराम खरे , एवं सेवा सहकारी समिति के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट