IND vs.ENG भारत ने बनाए 587 रन,कप्तान गिल का दोहरा

IND vs.ENG भारत ने बनाए 587 रन,कप्तान गिल का दोहरा शतक । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। एजबेस्टन -भारत ने इंग्लैंड के विरूद्ध खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर बनाया ।कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदे खेलकर 269 रन बनाए, वे भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने टेस्ट कप्तान बन गये है ।इंग्लैंड की टीम ने 587 रनों का पीछा करते हुए तीन विकेट खोकर 77 रन बना लिया है । इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राली (19) बेन डकेट ,और ओली पोप 0 के विकेट गंवा दिए हैं। आकाशदीप ने दो विकेट और सिराज ने एक विकेट लिया है ।