रायपुर: महिला का वीडियो बनाते पकड़ा गया युवक, विरोध करने पर बेटों पर हमला
रायपुर, 25 जून 2025: राजधानी के गौतम नगर में एक महिला का नहाते समय वीडियो बनाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता खुशबू सोनी के अनुसार, आरोपी शेख जफर उर्फ झोल्टू ने उनके बाथरूम की गोपनीयता भंग करते हुए मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की।

महिला के शोर मचाने पर उनके पति और दो बेटे – स्वयं सोनी व मयंक सोनी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी जफर ने अपने साथियों रेहान और कलाम के साथ मिलकर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान पत्थर व चाकू से हमला कर दोनों बेटों को घायल कर दिया। एक बेटे का कंधा टूट गया, जबकि दूसरे के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।




पीड़िता का आरोप है कि जफर एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जफर, रेहान और कलाम के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मोहल्लेवासियों में आरोपी के खिलाफ भारी आक्रोश और भय व्याप्त है।
