कंचनपुर रामायण पाठ पर भक्ति में झूमते श्रद्धालु

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
जिला महासमुंद पिथौरा ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर में आयोजित रामायण पाठ पर हजारों श्रद्धालु राम कथा सुनने सम्मिलित हुए थे, प्रतिवर्ष कंचनपुर में रामायण गायन पाठ बहुत ही धूम धाम से किया ग्रामीणों में इस दिन का बेशबरी से इंतजार रहता है भक्ति भाव से परिपूर्ण ग्रामवासी यह कार्यक्रम के पश्चात सभी ग्रामीण किसान खेती किसानी में लगजाते है , आपको बता दे राश पूर्णिमा के नाम से कंचनपुर गांव बहुत चर्चित है खाश कर राष पूर्णिमा के नाम से कंचनपुर को जाना जाता है यह कार्यक्रम यह कार्यक्रम महासमुंद जिले में प्रथम स्थान पर माना जाता है राश पूर्णिमा पर महीनों दिन पूर्व कार्यक्रम की तैयारी पर ग्रामीण लग जाते है सभी जानते है वर्ष में 365 दिन होते है उसी प्रकार राशपूर्णिमा में हर एक दिन का दीप को राशपूर्णिमा के रात्रि को पूरे 365 दीप जलाया जाता है लोगो का मानना है यह प्रज्वलन करने से घर में सुख शांति एवं लक्ष्मी जी का वाश रहता है प्रति रात्रि छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नाटक , डीजे डांस प्रतियोगिता , कब्बडी का खेल एवं तरह तरह की मिठाई की दुकान , मीनाबाजार ,बच्चों की खेलने झूले इत्यादि सम्मिलित रहते है , इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा तरह तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते रहते है यह रामायण पाठ का आयोजन प्रतिवर्ष अप्रैल , मई के माह में किया जाता है रामायण पाठ में हजारों श्रद्धालु की भीड़ लोगो में उत्साह एवं उनके चेहरे पर खुशियों झलक देखने को मिला यह छोटे से गांव एक किसानों की बस्ती है यहां पटेल , साव , सिदार , यादव ,चौहान , रात्रे , खूंटे , सागर समाज के लोग निवासरत है और एक दूसरे भाई चारा , एकता बना रहता है हर एक कार्यक्रम को सभी ग्रामीण मिलकर बहुत ही धूम धाम , भव्य रूप से मनाते है।