आज बसना मंडल अंतर्गत ग्राम बंसुला डीपापारा में आयोजित भागवत (कीर्तन) में शामिल हुए मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
आज बंसुला डीपापारा में ग्रामवासियों द्वारा आयोजित भागवत (कीर्तन) में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस पावन अवसर पर बसना मंडल के पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बसना मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव जी, मंडल महामंत्री उर्मिल सरोज पटेल जी, महामंत्री श्री दिपक शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री अमृत चौधरी जी, उपाध्यक्ष भरत चौधरी जी, वार्ड नंबर 11के पार्षद श्री महेंद्र सिंह अरोरा जी, श्री तेजराम साव जी, अनिल साव जी,श्री भोला विश्वकर्मा जी, संतोष उरांव जी, परदेशी पटवा जी , गोकुल साव जी मालिक राम साव जी, भाजपा मिडिया प्रभारी शुकदेव वैष्णव जी,शोसल मिडिया प्रभारी आयुष अग्रवाल जी की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा।