नगर पंचायत अध्यक्ष की अभिनव पहल से भरे गए गड्ढे,
भूपेन्द्र सिन्हा गरियाबंद/छुरा – आज नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंग निषाद के आग्रह पर टैक्टर संघ छुरा के सहयोग से नगर में सड़क के किनारे गड्ढो पर मुरम डाला गया। नगर में सड़क के किनारे बने गड्ढे दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं, इन्हें बात से अवगत तथा आगामी समय में कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसलिए नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी थानसिंग निषाद ने नगर के ट्रैक्टर संघ से आग्रह किया कि आप नगर में सड़क किनारे बने गड्ढे जो दुर्घटना को आमंत्रित करते हैं जिसे आप सभी के सहयोग से मुरूम डालकर इसको सड़क को व्यवस्थित करने का सहयोग करें,जिससे सहर्ष स्वीकार करते हुए ट्रैक्टर संघ ने मुरूम डालकर सहयोग किया।


जिसमे मुख्य रूप से ट्रैक्टर संघ अध्यक्ष मानसिंह निषाद,रुखमन निषाद,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चंद्राकर,सचिव खूबचंद चंद्राकर,मितेश साहू,राजा पांड़े,,विनोद यादव,तुलसीराम,धनीराम साहू,सभापति बलराज पटेल,चम्पेश्वर गिरी गोस्वामी, निखिलेश साहू, योगाचार्य मिथलेश सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।
