रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता पिथौरा में श्यामनगर झलप एवं अंसुला की टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश

पिथौरा के शहिद भगत सिंह खेल मैदान में मॉर्निंग क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) द्वारा आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का बहुत ही शानदार एवं रोमांचक मुकाबलों का अंतिम दौर का मैच चल रहा है । प्रतियोगिता के नौंवे दिन दो क्वालिफायर मुकाबले के लिए स्थानीय ग्रामीणों टीमों के बीच काफी रोमांचक एवं सांस रोक देने वाला मैच देखने को मिला । पहले क्वार्टर फाइनल का मुकाबला स्थानीय नयापारा खुर्द एवं श्यामनगर झलप के मध्य बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया । दोनों ही क्रिकेट टीमों ने सेमी फाइनल में प्रवेश के लिए पूरा दम लगा दिया था । श्यामनगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार ओवर में 77 रन बनाए थे । एक एक रन के लिए दोनो ही टीमों ने बहुत मेहनत किया जिसका परिणाम ये रहा की मैच अंतिम गेंद में बराबरी पर समाप्त हुवा और नयापारा की टीम ने भी निर्धारित ओवर में 77 रन बना सका । जिसके पश्चात इनके बीच सुपर ओवर का रोमांचक मैच खेला गया । नयापारा खुर्द ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन का स्कोर पर ही अपने दोनो खिलाड़ी खो दिए, जवाब में उतरी श्यामनगर की टीम ने बिना विकेट खोए यह रोमांचक मुकाबला आसानी से जीतते हुए पहला सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच स्थानीय मजबूत क्रिकेट टीम ग्राम सेवैया कला एवं अंशुला के मध्य खेला गया । जिसमें ग्राम अंसुला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में 78 रन का स्कोर खड़ा कर 79 रन का लक्ष्य सेवैया कला की टीम को दिया । लक्ष्य का पिछा करते हुए सेवैया कला की टीम निर्धारित ओवर में सिर्फ 45 रन ही बना सकी । इस प्रकार ग्राम अंसुला टीम ने 33 रनों से शानदार जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
इस प्रकार कल ग्राम श्यामनगर झलप एवं ग्राम अंसुला की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया ।