आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने की मुंगेली पुलिस के कार्यो की समीक्षा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुंगेली – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज , बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला (भापुसे.) जिला पुलिस मुंगेली के कार्यों की समीक्षा हेतु आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली पहुंचे , जहां परंपरागत सलामी गार्ड का निरीक्षण करने उपरांत उन्होंने जिले में अपराध , यातायात , पुलिस कल्याण , अनुशासन समेत महत्वपूर्ण तिरालीस बिंदुओं पर समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भापुसे.) को राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय की मंशानुरूप बेसिक पुलिसिंग करने तथा विभिन्न पहलुओं पर जिला पुलिस की कार्ययोजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना / चौकी प्रभारियों से बैठक में उन्होंने मुख्यतः नियमित परेड के जरिये अनुशासन बनाने , बेसिक पुलिसिंग , नवीन कानूनों एवं अन्य प्रशिक्षण , नवीन कानूनों के सख्त क्रियान्वयन पर जोर दिया। जिसमें मुख्यतः अपराधों को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी जाहिर करते हुये अपराध दर्ज होने के साठ एवं नब्बे दिवस पूर्व निराकरण को प्राथमिकता देने एवं ई-साक्ष्य , ऑनलाइन पेशी इत्यादि नवीन कानून के तहत डिजिटलीकरण से जुड़े आधुनिक पोर्टल्स साइबर पोर्टल , एनसीआरबी पोर्टल , समन्वय पोर्टल , आई.यो. मितान पोर्टल , ई-साक्ष्य पोर्टल , सीसीटीएनएस पोर्टल आदि एप्लीकेशन के निरंतर उपयोग पर बल दिये। बेसिक पुलिसिंग के तहत विवेचकों के साप्ताहिक डायरी के सुपरविजन , बीट प्रणाली का विस्तार और विकेंद्रीकरण करते हुये प्रत्येक पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पुलिस कर्मचारियों के नाम , मोबाइल नंबर की उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। महिला संबंधी अपराध में साठ दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण नहीं करने पर संबंधित विवेचक को सजा दिलाने , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही करने , अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वाले कड़ी कार्यवाही एवं नारकोटिक्स प्रकरण में इण्ड-टू-इण्ड कार्यवाही करने , निगरानी – गुण्डा बदमाश की लगातार चेकिंग करने एवं जनता से जुड़ी शिकायतें और सुशासन तिहार में प्राप्त शिकायतों तथा पुलिस विरुद्ध शिकायतों के संबंध में समीक्षा कर समयावधि में जांच कर उचित वैधानिक निराकरण करने एवं आम जनता से पुलिस का मधुर व्यवहार स्थापित करते हुये बेहतर पुलिसिंग करके जनता के बीच पुलिस की छवि बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इसके अलावा रक्षित निरीक्षक को अच्छे एवं खराब कार्य करने व अनुशासनहीनता वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक के समक्ष ओ/आर में पेश करने निर्देशित किया गया। मिशन सिक्योर सिटी के तहत जिले के व्यापारियों एवं दुकानदारों की बैठक लेकर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिये , जिससे अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी एवं रोड एक्सीडेंट से फौत होने पर घटनास्थल का निरीक्षण थाना प्रभारी के स्वयं करने तथा अधिक लोगों की हताहत होने पर वरिष्ठ अधिकारी स्थल का निरीक्षण करने निर्देश दिया गया। इस समीक्षा बैठक में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भापुसे.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सालिकराम धृतलहरे , अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मुंगेली मयंक तिवारी , उप पुलिस अधीक्षक लोरमी/पथरिया नवनीत पाटिल , उप पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन संजय साहू , रक्षित निरीक्षक मुंगेली श्रीमती ख्रिष्ट नरगिस तिग्गा बघेल , जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।