क्या देश में फिर से कोरोना की चौथी लहर आने वाली है, ।

क्या देश में फिर से कोरोना की चौथी लहर आने वाली है, । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। 〰️भारत के कई प्रदेशों में कोरोना के मरीज आने लगे है ।ऐसे में सावधान रहने की आवश्यकता है। भारत ने कोरोना का कोहराम लोगों ने देखा हैं । ऐसे में आवश्यक हो गया है कि हमें थोड़ी सी सावधानी बरतनी चाहिए ।कोरोना के लक्षण-गले में खराश या नाक बंद होना, थकान, मांसपेशियों में दर्द, दस्त लगना या उल्टी होना ,सिर दर्द, आंखों में जलन,बुखार, खांसी होना, स्वाद और गंध महसूस ना होना । ऐसे लक्षण महसूस होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपना उपचार करवाएं ।