छत्तीसगढ़ शासन के तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू का बसना प्रवास भाजपा जनों के द्वारा भव्य स्वागत के साथ कार्यक्रम सम्पन्न

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

दिनांक 24 मई 2025, शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन के तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार साहू जी का बसना क्षेत्र में तिलहन फसलों की उत्पादन एवं तेल पेराई तकनीक के अध्ययन हेतु विशेष प्रवास हुआ।
शहीद वीर नारायण सिंह चौक, बसना में दोपहर 1:45 बजे अध्यक्ष जी का भव्य स्वागत यह ऐतिहासिक स्वागत बसना भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र यादव और गढफुलझर मंडल अध्यक्ष नरहरि पोर्ते नेतृत्व में संपन्न हुआ।
स्वागत समारोह में ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ अतिथि का जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस प्रवास में साहू समाज के प्रदेश महामंत्री श्री सत्यप्रकाश साहू जी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ श्री दुलिकेशन साहू जी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की गरिमा और भी बढ़ी।
ग्राम बरोली में कृषक कमलेश साव जी के निवास पर तिलहन फसलों के उत्पादन, तकनीक एवं विपणन को लेकर किसानों के साथ आवश्यक चर्चा हुई। साथ ही ग्राम बंसुला में स्थित साव तेल मिल का अध्यक्ष जी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा लकेश्वर साव जी के निवास पर सौजन्य भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवियों एवं पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिसमें मुख्य रूप जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी जी, बसना भाजपा महामंत्री सरोज पटेल,भाजपा महामंत्री दीपक शर्मा जी, कोषाध्यक्ष अमृत चौधरी जी, मंडल मंत्री अरुण स्वणकार जी ,खिरसागर साव जी, चंद्रमणी साव जी,कामेश बंजारा जी , पूर्व मंडल अध्यक्ष गढफुलझर माधव साव जी,जन्म जय साव जी,दुलिकेशन साव जी,उमेश साव जी, दुलामणी सिदार जी ,हेमप्रकाश साव जी, शोशल मिडिया प्रभारी आयुष अग्रवाल जी, सुखदेव वैष्णव जी पवन अग्रवाल जी, नंदकिशन साव जी, रामलाल बढ़ाई,शशीकांत बारिक जी,रुपधर साव,सहित भाजपा मण्डल गढ़फूलझर के भी बड़ी संख्या में गणमान्य भाजपा जन उपस्थित रहे।
यह आयोजन क्षेत्र के कृषि और तेलघानी उद्योग के विकास की दिशा में एक प्रेरणास्पद एवं सराहनीय पहल के रूप में यादगार बना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed