महासमुंद पुलिस के द्वारा ग्राम वासियों को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, महिला संबंधित अपराध एवं यातायात संबंधी जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

महासमुंद पुलिस के द्वारा ग्राम वासियों को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, महिला संबंधित अपराध एवं यातायात संबंधी जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाया गया ।
दैनिक उज्वल।महासमुंद पुलिस टीम के द्वारा ग्राम सिंघरूपाली थाना पटेवा, ग्राम सुनसुनिया थाना बागबाहरा, ग्राम कोमाखान साप्ताहिक बाजार में थाना कोमाखान, ग्राम भातकुंडा थाना सांकरा, ग्राम शिकारी पाली थाना तेन्दुकोना, ग्राम बगाइजोर थाना सरायपाली, ग्राम झिलमिल थाना सरायपाली ग्राम लिलेश्वर चौकी बुंदेली ग्राम बरेकेल खुर्द थाना पिथौरा ग्राम बोईरलामी चौकी बुंदेली ग्राम भालुकोण चौकी टूहुलू ग्राम छूईपाली थाना सिंघोड़ा ग्राम पंचायत भिथीडीह थाना पिथौरा में यातायात महासमुंद,महिला सेल महासमुंद द्वारा साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा नशामुक्ति, महिला संबंधी सुरक्षा एवं डायल 112 की जानकारी दिया गया ।महासमुंद जिले के समस्त ग्रामों व क्षेत्रो में लगातार जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस टीम के द्वारा नागरिकों को साइबर हैकर्स से बचने के उपाय बताए गए कि कोई भी अनजान व्यक्ति अगर फोन करके ओटीपी पूछता है तो ओटीपी न बताएं, किसी भी लिंक को क्लिक न करें.कोई भी अनजान व्यक्ति फोन करके यह कहे कि आपके नाम से FIR हो गया है आपको जेल जाने से बचने के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा,या आपका कोई परिजन हॉस्पिटल में एडमिट है तो किसी भी प्रकार से कोई फोन पे,गूगल पे के माध्यम से पैसा ना भेजने का हिदायत दिया गया, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय विश्वसनीय वेबसाइट का उपयोग करना तथा साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नंबर 1930 में शिकायत करने बताया गया तथा डायल 112 के महत्व को भी साझा किया गया. साथ ही नशे के दुष्प्रभाव व उससे बचने के उपाय बताए गए और यातायात नियमों का पालन करने हिदायत दी गयी, इन विभिन्न कार्यक्रमों में लगभग 1000-15000 ग्रामवासी लाभान्वित हुए ।
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर