अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर मेडिकल स्टोर्स व्यवसायी सहित प्रतिबंधित नशीली दवाओं के चार सौदागरों को थाना उतई पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार सूखे नशा का व्यापार करने वाले पैडलर एवं सप्लायर के विरूद्व कठोर कार्यवाही के क्रम में गत दिवस उतई पुलिस कोे मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेलूद से पाटन जाने के मार्ग पर मानिकचौरी मोड़ के पास दो व्यक्ति नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहे हं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना उतई से विशेष टीम का गठन कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर गवाहो के साथ रेड कार्यवाही की गई। जहां दो युवक एक्टीवा वाहन के साथ मिले , जिन्हे घेराबंदी करते हुये पकड़कर पूछने पर दोनो ने अपना नाम कृष्णा यादव उम्र 21वर्ष निवासी बठेना थाना पाटन व अजय यादव उम्र 21 वर्ष निवासी घुघवा (क) थाना पाटन का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर कृष्णा यादव के कब्जे से एक नीले रंग के बैग के अंदर प्रतिबंधित दवाई proxiohm – spas 40 रेपर में कुल 960 नग नीले रंग की कैप्सुल , alprzolum tablet 0.5 mg 30 नग टेबलेट एवं वाहन एक्टिवा क्रमांक सीजी 10 बीसी 6508 व बिक्री की रकम 300 रूपये और मोबाईल को जप्त किया गया। दूसरे आरोपी अजय यादव के कब्जे से एक गुलाबी रंग थैला में रखा proxiohm – spas 10 रेपर में 240 नग नीले रंग की कैप्सूल , alprzolum tablet 0.5 mg 38 नग टेबलेट , बिक्री की रकम 500 रूपये एवं मोबाईल बरामद किया गया। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पाटन पुराना बस स्टैण्ड मे इटली दोसा बनाने वाले मनोज डोंगरे द्वारा उन्हें नशीली दवाईयों की सप्लाई की जाती है। तत्पश्चात तत्काल पुलिस टीम के द्वारा पाटन में मनोज डोंगरे के पते पर दबिश दी गई जहां मनोज डोंगरे को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह पाटन पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थित सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से प्रतिबंधित नशीली दवाईयां खरीद कर मोटा मुनाफे के लालच में कृष्णा यादव , अजय यादव को सप्लाई करना स्वीकार किया। मनोज डोंगरें के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवाई alprzolum tablet 0.5 mg 20 नग टेबलेट को जप्त किया गया। तत्पश्चात ड्रग इंस्पेक्टर श्रीमति जागेश्वरी साहू को सूचना से अवगत कराया गया तथा ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पुराना बस स्टैण्ड पाटन में रेड कार्यवाही की गई जिसमें मेडिकल स्टोर्स के संचालक गोवर्धन सिन्हा ने अधिक मुनाफे के लालच में बिना इस्क्रीप्शन प्रतिबंधित दवाईयो की बिक्री करना स्वीकार किया। सिन्हा मेडिकल स्टोर्स से alprzolum tablet 0.5 mg 300 नग टेबलेट एवं बिक्री की रकम 2000 रूपये कुल जुमला कीमती 79,499 रूपये जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्व धारा 8 22(क) , 27(क) एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्व कर थाना उतई पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी , ड्रग इंस्पेक्टर जागेश्वरी साहू दुर्ग , उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर , सउनि नेमन सिंह साहू , प्रधान आरक्षक महेश देवांगन , कौशल साहू , आरक्षक दुष्यंत लहरे , राजीव दुबे , धुव्र नारायण , सुरेन्द्र चौहान , मुकेश यादव , मनोज सिन्हा एवं कमल साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण –

कृष्णा यादव उम्र 21 निवासी – बठेना , थाना – पाटन , अजय यादव उम्र 21 वर्ष निवासी – घुघवा (क) , थाना – पाटन , मनोज डोंगरे उम्र 27 वर्ष निवासी – रामनगर बिजली ऑफिस के पास राजनांदगांव , हाल पता – पुराना बस स्टैण्ड पाटन जे.जे. लॉन और गोवर्धन लाल सिन्हा उम्र 45 वर्ष निवासी – केसरा , थाना – रानीतराई , हाल मुकाम – सिन्हा मेडिकल स्टोर्स पाटन , जिला – दुर्ग (छत्तीसगढ़)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed