गुलाब कुमार डड़सेना सहायक संचालक के पद पर हुए पदोन्नत, अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने दी बधाई

रायपुर/कवर्धा, 22 मई 2025। छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर चार सहायक जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नत करते हुए सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। विभागीय पदोन्नति समिति 08 अप्रैल 2025 की अनुशंसा के आधार पर विभाग द्वारा आज 22 मई को महानदी भवन, मंत्रालय से आदेश जारी किया गया।

पदोन्नत होने वाले अधिकारियों में श्री कमलेश कुमार साहू, श्री गुलाब कुमार डड़सेना, श्री रमेश भार्गव एवं श्रीमती रीनू ठाकुर शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 (56100 – 177500 रुपये) में सहायक संचालक पद पर पदस्थ किया गया है।

पदोन्नति के पश्चात श्री गुलाब कुमार डड़सेना ने जिला जनसंपर्क कार्यालय, कबीरधाम में सहायक संचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विभागीय एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने वाले श्री डड़सेना अपने कर्मठ, सौम्य एवं संवादपरक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। उनके द्वारा पत्रकारों और अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए जनसंपर्क गतिविधियों का कुशल संचालन किया जा रहा है।

उनकी पदोन्नति की सूचना मिलते ही जिला कार्यालय में हर्ष और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार संगठनों, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया संस्थानों से जुड़े अनेक प्रतिनिधियों ने श्री डड़सेना को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर प्रगति की कामना की है।

मीडिया प्रतिनिधियों ने उनके साथ अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि श्री डड़सेना ने स्वच्छ संवाद और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। उनके कार्य व्यवहार में अनुशासन, संवेदनशीलता और पत्रकारिता के प्रति सम्मान स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है। उन्होंने हर परिस्थिति में जनसंपर्क के दायित्वों का संयम और सजगता के साथ निर्वहन किया है। श्री डड़सेना ने कबीरधाम में विभागीय, प्रशासनिक तथा लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निर्वाचनों में सौपे गए दायित्त्वों का सफल निर्वहन के लिए राष्ट्रीय पर्व के अवसरों पर कलेक्टर की अनुसंशा पर अनेकों बार सम्मानित किया जा चुका है।
आदेशानुसार पदोन्नत अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगी।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *