कबीरधाम जिले के तीन विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रवीण्य सूची में बनाई जगह, जिले का नाम किया रोशन

0

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की कवर्धा, 7 मई 2025। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में कबीरधाम जिले के तीन प्रतिभावान विद्यार्थियों ने राज्य की प्रवीण्य सूची में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इन विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान बनाना सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि यह जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी है। यह सफलता दिखाती है कि समर्पण, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के माध्यम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। जिले के सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, पांडातराई के छात्र जैनेन्द्र जायसवाल ने 98.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो जिले में सर्वाधिक है। वहीं, बीआरसी पब्लिक इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल, कुंडा के प्रिंसि चंद्राकर ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त किया। इसी विद्यालय की मौली चंद्राकर ने भी 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर 9 वे स्थान में प्रवीण्य सूची में अपनी जगह सुनिश्चित की है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह उनके माता-पिता, शिक्षकों और पूरे जिले की शिक्षा प्रणाली के समर्पण का प्रमाण भी है। ये विद्यार्थी आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूँ। जिला शिक्षा अधिकारी श्री योगदास साहू ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 9422 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जो 77.42 उत्तीर्ण प्रतिशत है। वहीं कक्षा 12वीं में 7083 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें सफलता दर 82.94 प्रतिशत रही। यह उपलब्धि जिले की शैक्षणिक प्रगति का प्रमाण है और आने वाले वर्षों में इसके और बेहतर परिणाम होंगे।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *