खेड़ा समाधान शिविर में किसानों को किताब, बुजुर्गों को कार्ड, बच्चों को सम्मान पत्र वितरित

रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने आज नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित समाधान शिविर में शिरकत की। यह शिविर छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार-2025 के तीसरे चरण के तहत लगाया गया। जिले के तीन जनपद पंचायत — बेरला, साजा और नवागढ़ — के क्रमशः सिगदेही, कन्हेरा और खेड़ा ग्राम पंचायतों में एक साथ समाधान शिविरों का आयोजन किया गया।


ग्राम पंचायत खेड़ा में आयोजित शिविर में खेड़ा सहित कुल 13 ग्राम पंचायतों — घोरहा, पुटपुरा, बुंदेला, बिनैका, जेवरा एस., अधियारखोर एस, रमपुरा, खटई, बोटेबोड, गनियारी, बेवरा और अमोरा — की समस्याएं सुनी गईं। इन पंचायतों से कुल 2,641 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विभागीय अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण निराकरण किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा, “आपकी सरकार और जिला प्रशासन अब आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रहा है। आपके द्वारा दिए गए आवेदनों की स्थिति की जानकारी भी यहीं पढ़ कर सुनाई जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।” उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं को शिविर में उपस्थित रहकर यह देखना चाहिए कि उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई है।
इस अवसर पर मंत्री बघेल ने ग्राम के दो किसानों जितेंद्र वर्मा और श्री प्रीतम वर्मा को किसान किताब, बुजुर्गों को वायवंदन कार्ड, पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामग्री और मछुआरों को मछली जाल वितरित किए। साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया।
शिविर में कलेक्टर रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटाई, जनप्रतिनिधि अजय साहू, ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्रामीणजन और जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।