छुरा साप्ताहिक हाट बाजार में प्रशासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां

छुरा साप्ताहिक हाट बाजार में प्रशासन के नियमों की उड़ रही धज्जियां
गरियाबंद/ छुरा:- बीते दिनों छुरा थाना में यातायात गरियाबंद पुलिस द्वारा यातायात कार्यशाला का आयोजन छुरा थाना परिसर में सभी छुरा के वरिष्ट व्यापारी एवं अधिकारी व पत्रकारों के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमे नगर पंचायत छुरा के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए थे, जिसमे छुरा में होने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के दिन के लिए जो बस स्टैंड से लेकर बजरंग चौक तक वाहनों व लोगो की पहले जैसे भीड़ लगी रहती है, जिसके लिए लिए नियम बनाया गया था। परन्तु अब तक इस पर कोई पहल नहीं की गई साप्ताहिक हाट बाजार में आए लोगों की वही स्थित रह गई है। यहां तक कि व्यापारियों को भी ये सूचना दी गई थी कि मोटर वाहन के अलग से रखने की व्यवस्था रखी गई है, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ है, हाट बाजार ले लिए जो नियम बैठक में बनाई उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है और कोई नियम का पालन नहीं कर रहा है, और पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को पूरे नगर भ्रमण करके बताया गया था कि साप्ताहिक हाट बाजार के दिन अपना वाहन दुकानों के पास पार्किंग ना करने के लिए अपील किया गया था, लेकिन इस पर नगर पंचायत छुरा इस नियम को लेकर निष्क्रिय दिखाई पड़ रही है वही लोगों के बीच भी यह नियम विफल दिखाई पड़ रहा है।

भूपेन्द्र सिन्हा