एनडीपीएस और आबकारी मामलों में जप्त वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की सूचना”

0

कबीरधाम जिले के विभिन्न थाना/चौकियों द्वारा एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न प्रकरणों में जब्त कर न्यायालय द्वारा राजसात किए गए वाहनों की खुली सार्वजनिक नीलामी आयोजित की जा रही है। इन वाहनों को जिला ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा नीलामी योग्य पाया गया है।

नीलामी का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा –
दिनांक: 22 अप्रैल 2025(मंगलवार)
समय: प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक
स्थान: परेड ग्राउंड, न्यू पुलिस लाइन, कवर्धा

नीलामी हेतु उपलब्ध वाहन (कुल 24):

  • दो पहिया वाहन – 08
  • चार पहिया वाहन – 12
  • ट्रैक्टर – 01
  • ट्रैक्टर ट्रॉली – 01
  • भारी वाहन (जैसे ट्रक आदि) – 02

नीलामी में भाग लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया:

  1. इच्छुक व्यक्ति को संबंधित वाहन के अनुसार निम्नलिखित राशि का बैंक ड्राफ्ट पुलिस अधीक्षक, जिला कबीरधाम के नाम पर प्रस्तुत करना होगा –
  • दो पहिया वाहन: ₹2,000/-
  • चार पहिया वाहन: ₹5,000/-
  • ट्रैक्टर/ट्रॉली: ₹5,000/-
  • भारी वाहन: ₹10,000/-
  1. ₹1000/- मूल्य का आवेदन पत्र रक्षित निरीक्षक, न्यू पुलिस लाइन, कवर्धा से प्राप्त कर, उसमें वाहन क्रमांक/प्रकार, आवेदक का पूरा नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित करें।
  2. उक्त आवेदन पत्र को बंद लिफाफे में दिनांक 21.04.2025 की कार्यालयीन अवधि तक रक्षित निरीक्षक, न्यू पुलिस लाइन, कवर्धा के समक्ष जमा करना अनिवार्य है। केवल समय-सीमा में जमा आवेदनकर्ता ही नीलामी में भाग ले सकेंगे।

वाहनों का अवलोकन:

  • होंडा कार (JH-04D-8284) एवं आईसर ट्रक (UP-86T-4176) – थाना चिल्फी
  • शेष 22 वाहन – न्यू पुलिस लाइन, कवर्धा के परेड ग्राउंड में कार्यालयीन समय पर देखे जा सकते हैं।

नीलामी की समस्त नियम एवं शर्तें न्यू पुलिस लाइन कवर्धा के सूचना पटल (Notice Board) पर प्रदर्शित की गई हैं। इच्छुक व्यक्ति अवश्य अवलोकन करें।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *