भारतीय संविधान के रचयिता परम पूज्य बाबा साहब जी के जन्मदिन पर आज पूरे भारत में उनका जन्मदिन बड़े ही धूम से मनाया गया ।

भारतीय संविधान के रचयिता परम पूज्य बाबा साहब जी के जन्मदिन पर आज पूरे भारत में उनका जन्मदिन बड़े ही धूम से मनाया गया । इसी प्रकार आज अंबाह में भी उनका जन्मदिन रैली के के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई । इसी बीच नगरपालिका चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अंबाह विधानसभा के लोकप्रिय नेता बृजकिशोर सखवार बिज्जू भैया के द्वारा चौराहे पर स्वल्पाहार एवं फूल मालाओं से रैली का स्वागत किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा जी,खलील खान जी,अखिलेश शर्मा,यादवेंद्र शर्मा जी,अटल बिहारी उपाध्याय जी,गिरीश सखवार जी,आशु राणा जी,बृजेश गहलोत जी,जय भारतीय जी,सूरज सखवार जी,बृजेश राठौर जी, छोटू श्रीवास जी,राजू प्रजापति जी,चंदू माहौर जी, सौरभ बृजकिशोर सखवार जी एवं कांग्रेस पार्टी के युवा साथी उपस्थित रहे और सभी आम जनता का फूल मालाओं से रैली का स्वागत किया ।
