जिला पुलिस ने धारदार हथियार रखने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अपचारी बालक भी शामिल
मोहम्मद अज़हर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार-भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा,14 अप्रैल 2025: जिला पुलिस ने धारदार चाकू और अन्य हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 3 अपचारी बालक भी शामिल हैं। आरोपियों पर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चाकू के साथ फोटो डालने का भी आरोप है।
मामले का विवरण
पुलिस को सूचना मिली थी कि भाटापारा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कुछ युवा धारदार हथियार (चाकू, छुरी आदि) रखते हैं और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो भी पोस्ट करते हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लिया।
क्या कहती है जाँच?
पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपने पास धारदार हथियार रखने और सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो डालने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- तुषार बंजारे** (18 वर्ष 10 माह), संत रविदास वार्ड, भाटापारा
- नितिन वर्मा** (20 वर्ष), ग्राम दतरेंगी, भाटापारा ग्रामीण
- 3 अपचारी बालक (नाम प्रकाशित नहीं)
पुलिस की चेतावनी
जिला पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे कानून का पालन करें और गैरकानूनी हथियार न रखें। सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियाँ पोस्ट करने से भी बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
