उपनयन (जनेऊ) संस्कार जिसमें तीन सूत्र ब्रम्हा, विष्णुऔर महेश के प्रतीक होते हैं।

सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर– हिन्दु धर्म में प्रत्येक हिन्दु का कर्तव्य है, जनेऊ पहनना और उसके नियमों का पालन करना ।जनेऊ धारण करने के बाद द्विज बालक को यज्ञ तथा स्वाध्याय करने का अधिकार प्राप्त होता है। द्विज का अर्थ होता है दूसरा जन्म ।

जगन्नाथ मंदिर परिसर में आज सौरभ पिता सत्यनारायण जोशी और आदर्श पिता प्रकाश जोशी ने आज विधि-विधान पूर्वक जनेऊ संस्कार के द्वारा जनेऊ धारण कर परिवारजनों का आशीर्वाद लिया, विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रो का पाठन कर जनेऊ संस्कार संपन्न कराया गया ।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिवार जन उपस्थित रहे और बच्चों को आशीर्वाद दिया ।
