महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ ने सुशासन योजना में समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ ने सुशासन योजना में समस्याओं का ज्ञापन सौंपा ।सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- महादेव घाट रोड व्यापारी कल्याण संघ नगर पालिका निगम जोन 5 में छत्तीसगढ़ शासन के सुशासन योजना के तहत मांग की दुकानदारों को शटर से 3 फीट तक सामान बाहर निकालने की अनुमति प्रदान की जाए समय-समय पर जोन द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक की जावे ईदगाह भाटा मैदान हिंद स्पोर्टिंग ग्राउंड में क्षेत्र के ठेले खोमचे वालों को जगह देकर वेंडर जोन बनाया जाए जिससे नगर निगम को राजस्व की भी प्राप्ति होगी लाखे नगर चौक से रायपुर ब्रिज तक स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत गौरव पथ योजना स्पीड ब्रेकर बनाया जाए जिससे दुर्घटनाएं पर लगाम लगाई जा सके विद्या सोनकर स्कूल के बाजू हनुमान मंदिर को पीछे तरफ शिफ्ट किया जाए इससे यातायात सुगम हो सकेगा लाखे नगर चौक का सौंदर्य करण में छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक हो ऐसा बनाया जाए साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत स्मार्ट बाजार योजना सीसी टीवी कैमरे हाई मास्क लाइट साफ सफाई डिवाइडर मैं जाली लगाकर भव्य बनाया जाए उपरोक्त ज्ञापन देते समय विमल बाफना विनोद जोशी राम चौरसिया रूपेश साहू अनिल अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।