राज्यपाल रमेन डेका ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर किया रुद्राक्ष के पौधे का रोपण

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने अपने दो दिवसीय खैरागढ़ जिला दौरे के दौरान आज कलेक्टरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद, माननीय राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पर रुद्राक्ष के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान दुर्ग संभाग आयुक्त श्री सत्यनारायण राठौर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल और वनमंडलाधिकारी श्री आलोक तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्यपाल के साथ पौधारोपण में भाग लिया और इस पहल की सराहना की।
माननीय राज्यपाल महोदय ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया और कहा कि वृक्षारोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि पेड़ न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि हमारी संस्कृति में भी उनका महत्वपूर्ण स्थान है। इसके बाद, माननीय राज्यपाल महोदय ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया, जहां जिले के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।