पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला में गति निर्धारक गतिविधि कार्यक्रम संपन्न

0

कवर्धा, 9 मार्च 2025। पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला, जिला कबीरधाम में समीपस्थ विद्यालयों के विद्यार्थियों को शामिल करते हुए गति निर्धारक गतिविधि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का विषय इस बार चित्रकला एवं स्वास्थ्य व स्वच्छता पर केंद्रित रहा। गतिविधि के लिए शासकीय प्राथमिक शाला उड़ियाकला एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उड़ियाखुर्द का चयन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. लांजेवार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कबीरधाम के कला शिक्षक श्री राजेश कुमार चौरसिया के मार्गदर्शन में दोनों विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को चार समूहों में विभाजित कर प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

इसके साथ ही विद्यालय के खेल शिक्षक श्री हरिशंकर साहू ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्व पर जानकारी दी और नियमित दिनचर्या को बेहतर बनाने के उपयोगी सुझाव दिए। गति निर्धारक गतिविधि का मुख्य उद्देश्य समीपस्थ विद्यालयों के शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामुदायिक वातावरण को अधिक सक्रिय और समृद्ध बनाना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय प्राथमिक शाला उड़ियाकला के प्रधानपाठक श्री किशोर नागराज एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उड़ियाखुर्द की शिक्षिका श्रीमती रीना तंबोली का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय उड़ियाकला, जिला कबीरधाम के संस्था प्रमुख ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं सहयोगी कर्मचारियों को कार्यक्रम की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed