भारत ने न्यूजीलैंड को हराया,सेमीफाईनल में आस्टे्लिया से होगी भिड़ंत ।

भारत ने न्यूजीलैंड को हराया,सेमीफाईनल में आस्टे्लिया से होगी भिड़ंत । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । दुबई-भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा। भारतीय टीम का सामना अब आस्टेलिया के साथ 4 मार्च को दुबई में होगा । न्यूजीलैंड ने टांस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारतीय टीम 50 ओवर में 249 रन बनाये, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड कि पूरी टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर आल आउट हो गई। भारत की ओर से वरूण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिया ।कुलदीप यादव ने दो विकेट, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, और रविंद्र जाडेजा ने एक -एक विकेट लिया । न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने 81रन बनाए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने 42 रन और हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए।