अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष अंतर्गत बलौदाबाजार के 129 पैक्स में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



बलौदाबाजार, 25 फरवरी 2025: छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 को उल्लासपूर्वक मनाने हेतु जारी किए गए माहवार कैलेंडर के तहत जिले के 129 पैक्स में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी 129 पैक्स में मॉडल बायलाज का वाचन किया गया। समितियों में नए सदस्य बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले फायदों पर चर्चा की गई। साथ ही पैक्स पुनर्गठन योजना, सहकारी समितियों के पंजीयन के लाभ और पंजीयन प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की गई। पैक्स समिति के वरिष्ठ नागरिक सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के लाभों पर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में समिति प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, पर्यवेक्षक और समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषक सदस्य उपस्थित रहे।