बसना नगर उपाध्यक्ष की दौड़ मे अब आशीष साहु राकेश डड़सेना के नाम की चर्चा सुर्खियों पर

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

नगर पंचायत बसना का अध्यक्ष पद पर डाॅ.खुशबू अग्रवाल के निर्विरोध चुने जाने पश्चात नगरीय निकाय मे निर्वाचन विगत 11 फरवरी को जैसे ही संपन्न हुआ है ,नपा उपाध्यक्ष बनाने की कवायद के बीच अनेक वरिष्ठ एवं युवा पार्षदों के नामों पर चर्चा होना लाजमी हो गया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर डॉ खुश्बू अग्रवाल निर्विरोध चुने गये, साथ ही नगर पंचायत बसना के कुल 15 वार्डों में तीन वार्ड में निर्विरोध पार्षद महेन्द्र सिंह अरोरा ,वार्ड क्रं 11, राकेश कुमार डड़सेना वार्ड क्रं 13 भाजपा से पार्षद चुने गये, वहीं 12 वाडों मे आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर 11 फरवरी को मतदान पश्चात 15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का मतगणना संपन्न भी हो चुका है।

जिसमे वार्ड क्रं 01से मनोज गहेरवाल कांग्रेस, वार्ड क्रं 02 से डेनियल पीटर भाजपा, वार्ड क्रं 03 से शिव मेघु नायक कांग्रेस, वार्ड क्रं 05 से नेहा गौतम घृतलहरे भाजपा, वार्ड क्रं 06 से वीणा निर्मल दास भाजपा, वार्ड क्रं 07 से खालिद दानी कांग्रेस, वार्ड क्रं 08 से मुजम्मिल कादरी भाजपा, वार्ड क्रं 09 से शीत गुप्ता भाजपा, वार्ड क्रं 10 से संगीता सुरेश नायक भाजपा, वार्ड 12 से विनीता पवन अग्रवाल भाजपा, वार्ड 14से इरफान गिगानी इल्लू आम आदमी पार्टी, वार्ड क्रं 15 से अमरीन गिगानी आम आदमी पार्टी से निर्वाचित हुए हैं ।

अब नगर पंचायत उपाध्यक्ष बनने की दौड़ में एक तरफ कुछ पार्षदों के नाम के अलावा आशीष साहु का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
जो नगर के चौक चौराहों पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है ।

भाजपा अगर वरिष्ठता पर पर दांव लगाना चाहेगी तो वार्ड क्रं 04 से निर्वाचित आशीष साहु का नाम भी उभरकर सामने आ सकता है।आशीष साहू भाजपा मे हमेशा सक्रिय रहते हैँ। अभी वर्तमान में वार्ड नंबर 04से निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। यदि भाजपा आशीष साहू पर उपाध्यक्ष का दांव लगाता है, तो नगर पंचायत बसना को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा।आशीष साहू को नगर पंचायत बसना का उपाध्यक्ष बनाकर भाजपा पिछड़ा वर्ग का कार्ड खेल सकता है। नगर के चौक चौराहे में आशीष साहू के नाम से चर्चा जोरों पर है।वहीं वार्ड नंबर 13 से राकेश डडसेना भी भाजपा से पार्षद चुनकर आये हैँ। भाजपा यदि राकेश डडसेना पर भी दांव खेलती है तो कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी।

नगर पंचायत बसना में कुल सदस्यों की संख्या 15 है। उपाध्यक्ष बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 08 है, परन्तु भाजपा के पास 10 पार्षद है। भाजपा का उपाध्यक्ष बनना तय है । लगातार पांचवीं बार वार्ड क्रं 05 नगर पंचायत से निर्वाचित बसना नपा उपाध्यक्ष के लिए नगर विकास व पार्टी हित में भाजपा संगठन इस संबंध में ओबीसी सी अथवा सामान्य क्या कार्ड खेलती है यह समय ही बताएगा।
नगर अध्यक्ष सामान्य हैं ।नपा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर विचार करें तो विगत कार्यकाल मे पिछड़े व सामान्य को अनेक अवसर मिल चुके हैं, ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed