दिनदहाड़े तीन युवक ने कपड़े के दुकान से कपड़े लेकर पैसे दिए बिना हुए फरार

0

CNI NEWS कोरबा दर्री से भागीरथी यादव की रिपोर्ट

दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ कपड़े के दुकान में साइबर क्राइम

कोरबा – दिनांक 25 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी गेट के समीप लगे कपड़े के दुकान से तीन युवक ने कपड़े खरीदे और और फर्जी ( UPI) से यू पी आई ऐप से पेमेंट किए और हुए फरार ?
कपड़े दुकान के संचालक शिवांग सिंग ने बताया कि तीन युवक उसके दुकान में दोपहर 3 बजे आए और करीबन 5000 रुपए के कपड़े खरीदे और एक फर्जी ऐप के माध्यम से पेमेंट किए इतने में दुकान संचालक ने अपने मोबाईल में आए पैसे को देखने लगा तभी तीनों युवक अपने दो पहिया वाहन से फरार हो गए दिनदहाड़े तीन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया

बता दे कि इस महंगाई के दौर में छोटे व्यापारी दिन भर काम करके बड़ी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं है और उनके साथ इस प्रकार की घटना हो जाए तो उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *