CNI NEWS- बेलगहना से अविनाश मिश्रागंभीर दुर्घटना होने के बाद भी अपना फर्ज निभाते बेलगहना पुलिस के एक अधिकारी !

हमेशा से ही पुलिसिया कार्यवाही पर लोग सवाल खड़ा करते आ रहे हैं ,इन्ही सबसे परे बेलगहना के एक पुलिस अधिकारी अधिकारी ऐसे भी हैं जो गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी अपने फर्ज निभा रहे हैं आँख के पास लगी हुयी पट्टी सर में जगह जगह कांच के घुसे हुए टुकड़े होने के बाद भी ASI भरत सिंह राठौर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ! विदित हो 22 फरवरी की रात पेट्रोलिंग करते हुए बानाबेल के पास पुलिस पेट्रोलिंग स्कार्पिओ एक अज्ञात ट्रेलर से टकरा गयी ! जिसमे ASI भरत राठौर ,गोमती पेन्द्रो गंभीर रूप से घायल हो गए थे ! घायल होने के बाद भी सुबह एक मर्ग हो जाने के कारण तुरंत भरत सिंह राठौर अपनी ड्यूटी में चले गए ! क्युकी उनको अपनी चोट से ज्यादा अपना फर्ज से प्यार था ! सामने चुनाव पुलिस स्टाफ की कमी ये सब भी उनकी जेहन में था ! ASI भरत सिंह राठौर की इस जज्बे की हर तरफ तारीफ की जा रही है !
