ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर फुलझर अंचल में शनिवार को संध्याकालीन तक चुनाव प्रचार का शोर थमा ।

0

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर फुलझर अंचल में शनिवार को संध्याकालीन तक चुनाव प्रचार का शोर थमा । इस अंतिम दिवस सभी जिला पंचायत सदस्य,जनपद पंचायत एवं सरपंच पंच प्रत्याशी व कार्यकर्तायों ने घर घर नकली मत पत्र बांटा । जिला पंचायत सदस्यों में क्षेत्र क्रमांक 12 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी माधव साव , निर्दलीय प्रत्याशी वृंदावती पांड़े एवं कांग्रेस समर्थित मोक्ष प्रधान इन तीनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। जनपद पंचायत बसना क्षेत्र अंकोरी से लेकर खास चर्चा में है जहां पर विधायक कार्यालय के निज सहायक प्रकाश सिन्हा अपनी दावेदारी कर रहें हैं दुसरे नम्बर पर मीरा साव और तीसरे मे जयराम नायक टक्कर दे रहें हैं। पंचायत चुनाव में खास चर्चा पर ग्राम कायतपाली है जो कि एक ही परिवार से दो उम्मीदवार आपस में एक दूसरे को टक्कर दे रहें हैं। प्रत्याशी भानुमोती यादव के समर्थन में युवाओं ने पंचायत में बाइक रैली निकालकर प्रचार प्रसार व प्रदर्शन किया।
पंचायत में यादव इलेक्ट्रॉनिक के नाम से प्रसिद्ध है सरपंच प्रत्याशी भानुमती यादव जिनके पति हेमसागर यादव हैं, दुसरे में परदेसी यादव जो कांग्रेस के पुराने कद्दावर नेता हैं जो पूर्व सरपंच रह चुके हैं जिनकी बेटी गीतांजलि यादव सरपंच उम्मीदवार हैं तीसरे सरपंच उम्मीदवार अनुराधा साहू है परंतु इसमें भानुमोती यादव और गीतांजलि यादव के बीच टक्कर मानी जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी की इस परिक्षा की घड़ी में जनता किसे आशिर्वाद देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed