जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन मिले-माननीय सांसद हेमंत विष्णु सावरा की लोकसभा में जोरदार मांग

जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन मिले-माननीय सांसद हेमंत विष्णु सावरा की लोकसभा में जोरदार मांग
आज दिनांक 6 फरवरी 2025 को लोक सभा में माननीय सांसद हेमंत विष्णु सावरा ने नियम 377 के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों की कई वर्षों से लंबित पेंशन मांगों का मुद्दा प्रभावी ढंग से उठाया।
इस बार, श्री. सांसद सावरा ने कहा, ‘‘चूंकि मैं स्वयं जवाहर नवोदय विद्यालय का पूर्व छात्र हूं, इसलिए मेरा इस विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ निरंतर संपर्क रहता है। देश भर में 590 नवोदय विद्यालय कार्यरत हैं और उनकी लंबे समय से यह उचित मांग है कि यहां कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन लाभ मिलना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में कार्यरत एक स्वायत्त संस्थान है। यहां कार्यरत कर्मचारियों ने केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 के तहत पेंशन की मांग की है। हालाँकि, यह मुद्दा शिक्षा मंत्रालय में कई वर्षों से लंबित है।
केंद्रीय तिब्बती विद्यालयों, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयों (एनआईओएस), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), एनसीईआरटी और अन्य स्वायत्त संस्थानों के कर्मचारियों को पेंशन लाभ प्रदान किया जाता है, लेकिन यह अनुचित है कि जवाहर नवोदय विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को अभी तक यह लाभ नहीं मिला है।
देश के शिक्षा मंत्री सकारात्मक सोच और निर्णायक नेतृत्व वाले मंत्री हैं। अतः माननीय सदस्य मांग करते हैं कि इस पेंशन मांग पर तुरन्त पुनर्विचार किया जाए तथा उचित निर्णय लिया जाए। सांसद हेमंत विष्णु सावरा ने संसद में यह बयान दिया।
नवोदय विद्यालय एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेंद्र कुमार शर्मा राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल सिंह एवम केंद्रीय कार्यकारणी के गुजरात से सदस्य श्री एम के सिंह ने डॉ,हेमंत विष्णु का धन्यवाद दिया एवं नवोदय विद्यालय के अन्य पूर्ववर्ती संसद सदस्यों से निवेदन किया कि नवोदय विद्यालय की लंबी समय से लंबित पेंशन मांग को लागू करा कर गुरु दक्षिणा दे।
CNI news अहमदाबाद गुजरात से मनोज सिंह राजपूत की रिपोर्ट