छ.ग.नगरीय निकाय चुनाव 2025: भारतीय जनता पार्टी ने १० निगमों में प्रत्याशीयों के नाम घोषित किया ।

छ.ग.नगरीय निकाय चुनाव 2025: भारतीय जनता पार्टी ने १० निगमों में प्रत्याशीयों के नाम घोषित किया । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव होने जा रहा है, जिसमें 10 नगर निगम में महापौर के चुनाव होने वाला है आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण देव सिंह ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर नाम घोषित किया । भारतीय जनता पार्टी ने 5महिला और 5 पुरुष को महापौर प्रत्याशी बनाया है । रायपुर से मीनल चौबे, कोरबा से संजू देवी राजपुत, बिलासपुर से पूजा विधानी,दुर्ग सेअलका वाघमार,अंबिकापुर से मंजूषा भगत ,राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू तोहरा,जगदलपुर से संजय पांडे,रायगढ़ से जीवर्धन चौहान,चिरमिरी से रामनरेश राय को प्रत्याशी घोषित किया है।
