श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुरवार्षिकोत्सव 26 जनवरी25? को

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर
वार्षिकोत्सव 26 जनवरी25? को ।
सी एन आइ न्यूज़ पुरुषोत्तम जोशी। ,
रायपुर-गौड़ ब्राह्मण संस्था रायपुर का वार्षिकोत्सव 26 जनवरी 2025 को श्री पुजारी वाटिका मठपारा दुधाधारी भवन रोड पर पर सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है,जिसमें समाज के सभी वर्ग के पुरुष,महिलाओं,युवक,युवतियों, बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसका विवरण एवं उनके प्रभारियों का नाम तथा मोबाइल नंबर दिया गया है।समाज आपसे निवेदन करता है उक्त कार्यक्रम में सहपारिवार शामिल होवे तथा आयोजित प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपने परिवार के लोगो का पंजीयन कराए तथा अन्य सामाजिक बंधुओ को पंजीयन हेतु प्रेरित करे।
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।रात्रि में वार्षिकोत्सव में शामिल सभी सामाजिक बंधुओ के लिए भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। जय परशुराम निवेदक
श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था परिवार रायपुर।