कालेज में स्नेह सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
गरियाबंद- छुरा नगर स्थित कचना धुरवा महाविद्यालय में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शामिल होने पहुंचे जहां कालेज के छात्र छात्राओं ने फूलों की वर्षा करते हुए उनका किया स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए इस आयोजन के शुभकामनाएं भी प्रेषित की। वहीं प्रतिभावान छात्र- छात्राओं एवं पत्रकारों को किया सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के साथ हजारों की संख्या में अन्य लोग भी मौजूद रहे।
बाइट – तेजस्वी यदु, प्रबंधन समिति सदस्य कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा,
भूपेन्द्र सिन्हा