राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण..
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मंडी परिसर स्थित जिला स्ट्रांग रूम का तिमाही निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना से ईवीएम निर्वाचन मशीन के सीयू, बीयू और व्हीव्हीपैट की संख्या और रखरखाव की जानकारी ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि में भारतीय जनता पार्टी से मनोज जायसवाल, आप पार्टी से चक्रधर पटेल, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) से विकास टंडन और अमित कुमार तथा बीएसपी से संत लाल जांगड़े उपस्थित थे। इस दौरान प्रतिनिधियों को मतदाता सूची प्रदान किया गया।