ग्राम बछेरा में मड़ई मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिनव यदु हुए शामिल

0

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला के सिमगा ब्लॉक अंदर आने वाले ग्राम बछेरा में मड़ई मेला का आयोजन ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया। मेले में अंचल के आसपास के ग्राम निवासी लोगो का आगमन हुआ। मड़ई में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिला। वही कार्यक्रम में यादव भाईयों के द्वारा कर्मा ,ददरिया ,सुवा,जैसे अनेक गीतो में अपने लोक संस्कृतियों को झलकाते रहे ।जो बहुत ही सहरानी रहा ।वही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिनव यदु,ने कहा लोगों में बहुत ही सुन्दर उत्साह देखने को मिला और हमेशा ऐसे ही उत्साह बछेरा गांव के लिए गौरव की बात रहा है।

और यह परम्परा हमेशा चलते रहना चहिए।जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिनव यदु, शेषनारायण साहू, भी शामिल हुए लोगो मे मड़ई मेला के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर सरपंच रतिराम साहू,उपसरपंच दिनेश साहू,धनंजय वासुदेव, गेंद्रराम ध्रुव, नवागॉव सरपंच रमेश साहू, तरुण साहू, चौरेंगा सरपंच नरेंद्र वासुदेव,राधे साहू,रमाकांत अवस्थी,सिशुपाल यदु, मुकेश यदु, सुरेश यदु, मनोज यदु, सहित ग्राम पंचायत बछेरा के पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *