बिग ब्रेकिंग एल बी नगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पटपर में 22 वर्षीय युवक की मिली लाश।
डोंगरगढ़ -रोशन कुमार पटेल
एल बी नगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पटपर में 22 वर्षीय युवक की मिली लाश। लाश के मिलने से गांव में मची खलबली । मृतक का नाम उमेश कुमार 22 वर्ष का था जो कि दिनांक 2-1-2025 गुरूवार से लापता था जिसका 4 दिन बाद गांव के तलाब से ही मिला लाश ।लाश सड़ी गली अवस्था में मिली,पुलिस जांच में जुटी।
