दुलारदाई डोंगरी मे लगे फांसी की दोनो शवों की हुई शिनाख्तगी शवों के हुलिया एवं संकल्ति साक्ष्यों के आधार पर ही परिजनों के द्वारा किया गया पहचान ।
दुलारदाई डोंगरी मे लगे फांसी की दोनो शवों की हुई शिनाख्तगी
शवों के हुलिया एवं संकल्ति साक्ष्यों के आधार पर ही परिजनों के द्वारा किया गया पहचान ।
दोनो शव महिलाओं का होना पाया गया ।
थाना डोंगरगांव – दिनांक 31.12.24 को थाना प्रभारी निरी0 उपेन्द्र कुमार , को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम आमगांव एवं बीजेपार के मध्य स्थित दुलारदाई डोंगरी में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फांसी के फंदे मे लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं कि सूचना तस्दीक हेतु थाना डोंगरगांव मे पुलिस टीम गठित कर टीम को लेकर मौके पर पहूंचा सूचना सही पाया , जिसमे दो अज्ञात व्यक्ति पेंड़ पर स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी मे लटक कर आत्महत्या कर लिया हैं , शव पुरी तरह से सड़ी गली अवस्था में होने से शव का पहचान नही हो पायी थी , शव पुरी तरह कंकाल मे तब्दील हो गया था । दोनो पैंट शर्ट पहने हुये थें। जिस पर थाना डोंगरगांव मे मर्ग क्र0 117/2024 एवं 118/2024 धारा- 194 BNSS के तहत दो अज्ञात शव का मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया था ,शव की हुलिया एवं साक्ष्यों को ईकठ्ठा कर , थाना डोंगरगांव क्षेत्र के संदेही गुम इंसानों /अपहरण के प्रकरणों के अपहृताओं से मिलान कर पता तलाश किया , जो उक्त दोनो अज्ञात शव का पहचान कर लिया गया हैं जिसकी पहचान गुम इंसान क्र0-63/2024 दिनांक 23.10.2024 की गुमशुदा कुमारी जागृति विश्वकर्मा पिता अजीत कुमार विश्वकर्मा, पता – केरेगांव पोस्ट आमगांव थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के रूप में हुई हैं एवं एक अन्य शव की पहचान कुमारी आरती विश्वकर्मा पिता सुरेश विश्वकर्मा , पता- ग्राम पांगरीकला ,थाना डोंगरगावं जिला राजनांदगांव ,छ0ग0 के रूप मे उनके परिजनों के द्वारा पहचान की गयी हैं । पहचान होने से शव का पंचनामा कार्यावाही पंचानो के समक्ष , तैयार कर शव का पोस्टमॉर्टम जिला मेडिकल कॉलेज पेंड्री , राजनांदगावं मे विधिवत कराकर शव के कफन दफन हेतू उनके परिजनों को शव सुपुर्दनामा पर दिया गया हैं ।
मार्ग की जांच जारी है ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
