परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू..

0

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षाओं का तनाव कम करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया गया कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा” का वार्षिक आयोजन जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना है। इस आयोजन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के बच्चों, अभिभावक और शिक्षकों से परीक्षा के संबंध चर्चा करते है तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक जवाब देकर परीक्षा के तनाव को दूर करते हैं। यह आयोजन छात्र शिक्षकों और अभिभावकों के लिए उत्सव बन गया है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जाता है। इसी कड़ी में गत दिवस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में प्राचार्यों और संकुल समन्वयकों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था। कलेक्टर धर्मेश साहू ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि – परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के तीनों विकासखंडों के बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों का पंजीयन शत प्रतिशत हो ये सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी बच्चों, शिक्षकों और पालकों के साथ बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा करेंगे और उन्हें परीक्षा की तनाव और तैयारियों से टिप्स देंगे। कलेक्टर धर्मेश साहू ने सभी अध्ययनरत बच्चों का अपार आईडी बनाने प्राचार्यों व शिक्षकों को निर्देशित किया। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभी से विशेष कार्य योजना बनाने निर्देशित किया। साथ ही कमजोर छात्रों की चिन्हाकित कर विषय विशेषज्ञ उन पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। इस बार जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर और उत्कृष्ट हो इसके लिए आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध और समुचित मार्गदर्शन करें ताकि विद्यार्थी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक पंचायत हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, सेजेस नोडल अधिकारी नरेश चौहान, बीईओ सत्यनारायण साहू, रेशम लाल कोसले, नरेंद्र जांगड़े, प्राचार्य एस आर बैरागी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed