सीजीपीएससी परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर बने मनीष , बढ़ाया परलकोट का सम्मान।

सीजीपीएससी परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर डिप्टी कलेक्टर बने मनीष , बढ़ाया परलकोट का सम्मान।
मनीष बघेल की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है । पखांजूर क्षेत्र का यह युवक अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ा और अंततः छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर डिप्टी कलेक्टर के पद पर काबिज होकर परलकोट का नाम गौरांवित किया है। मनीष बघेल की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह उनके परिवार और पूरे परलकोट क्षेत्र के लिए भी एक गर्व का विषय है। मनीष का कहना है कि यदि हम अपने सपनों पर विश्वास करते हैं और उनके लिए मेहनत करते हैं तो हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। हालांकि अपने शुरूआती परीक्षा में उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं पानी अपने तीसरे प्रयास में मनीष बघेल ने सफलता अर्जित कर ली। ज्ञात हो कि मनीष की कहानी हमें प्रेरित करती है कि हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए कभी हार न मानें और हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करें। मनीष ने अपने प्रारम्भिक शिक्षा पखांजूर से पूरी की है। मनीष के माता पिता शिक्षक है।
पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट। मो-6268535584