साईं क्लब टूनामेंट का हुवा समापन।

0

बल्देवप्रसाद मिश्र स्कूल ग्राउंड में हुवा एक दिवसीय ओपन टूनामेंट जिसमे

राजनांदगाँव नगर के आठ दिग्गज टीमो ने हिस्सा लिया पूरा मैच बहुत ही रोमांचक भरा रहा पूरे मैच के दौरान मैदान में हजाओ की संख्या में दर्शको की उपस्थिति रही, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष श्री कोमल सिंग राजपूत जी, बजरंगदल जिला सयोजक सुनील सेन, उद्यमी बसंत चितलंग्या, राजू डागा, पीयूष चितलंग्या जी की उपस्थिति रही
यह टूनामेंट का फायनल कुरुक्षेत्र इलेवन और द बिग ग्रीन इलेवन के मध्य रहा बहुत ही रोमांचक फायनल मैच को फाइनली द बिग ग्रीन ने जीता और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया इस मैच के मैन ऑफ द टूनामेंट स्वर्णिग सिंह राजपूत, बेस्ट बेट्समैन आशीष जैन,बेस्ट फील्डर शशांक सोनी रहे प्रथम इनाम स्वर्गीय श्री श्रीकिसन चितलांग्या कि स्मृति दिया गया, फायनल मैच में कमेंट्रेटर मुकेश मोजेस जी रहे, आयोजन में मार्गदर्शन अनुराज श्रीवास्तव -दुर्गेश साहू-आशीष साहू, संरक्षक इक़बाल झाडूदिया,अध्यक्ष पिंकेश्वर साहू,उपाध्यक्ष कनक साहू,सचिव लुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक यादव विशेष सहयोग करण यादव, लिकेश साहू, भूपेश साहू, उमेश साहू, दीपक साहू, संजीव साहू, छोटू साहू, नीतीश यादव, अमर साहू, शोभा साहू, आशीष बंसोड़, नितेश साहू, शिवा साहू, साहिल,अमर साहू, निक्कू साहू, और भारी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *