कलेक्टर जनदर्शन में 07 आवेदन प्राप्त, समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश
– कलेक्टर ने आमजनों की समस्याओं का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के दिये निर्देश
मोहला 24 दिसंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की शिकायतो, समस्याओं और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 07 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर जनदर्शन में आज अं.चौकी विकास खंड के ग्राम पंचायत परसाटोला के समस्त ग्रामवासियों ने विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। ग्रामवासियों ने आवेदन देते हुए निर्माण कार्य शा.प्रा.शाला परसाटोला, संसारगढ़ एवं खुर्सीटिकुल साथ ही सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य समस्या को जनदर्शन के माध्यम से कलेक्टर को अवगत कराया। इसी प्रकार ग्राम हज्जूटोला निवासी श्री सीता राम ठाकुर ने मोंगरा बैराज के डुबान में प्रभावित भूमि का मुआवजा प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार किसान संघ मोंगरा बैराज के सभी किसानों ने मोंगरा बैराज दांयी तट नहर लाईनिंग कार्य सीमेन्ट्रीकरण करवाने के संबंध में आवेदन दिया।
इसी प्रकार मानपुर विकासखंड के ग्राम उंचापुर निवासी रिलेश्वर सलामें ने नक्सल पीड़ित परिवार अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार सीतागांव निवासी श्री दुरगुराम पोरेटी ने रेत गाड़ी छोड़ने के संबंध में आवेदन दिया। उन्होंने आवेदन देते हुए बताया कि वह गाड़ी शोल्ड हैं और वह आवास घर के लिए रेत लाने गया था। इसी प्रकार जिले के अन्य आवेदको ने अपने आवेदन के माध्यम से अपनी समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर से गुहार लगायी है।